Home Trending रेव पार्टी: यूट्यूबर एल्विश यादव पर मुकदमा दर्ज, पांच गिरफ्तार

रेव पार्टी: यूट्यूबर एल्विश यादव पर मुकदमा दर्ज, पांच गिरफ्तार

0
यूट्यूबर एल्विश यादव

नोएडा। यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांप के जहर के कथित इस्तेमाल को लेकर मामला दर्ज किया है।

 

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन एल्विश फरार है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

 

नोएडा: रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप का जहर उपलब्ध कराने के मामले में यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विजेता एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ दर्ज FIR पर DCP राम बदन सिंह ने कहा, “एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन अधिकारी गौरव गुप्ता ने एक FIR दर्ज़ कराई है जिसमें कहा है कि उन्होंने सांपों की व्यवस्था करने के लिए एल्विश यादव से संपर्क किया था तो उन्होंने राहुल यादव व्यक्ति का नाम बताया था…उन्होंने उससे संपर्क करके उसे बुलाया और उससे बातचीत में पता चला कि रेव पार्टी में सांपो को इस्तेमाल होता है…वन विभाग की टीम और पुलिस टीम भी गई थी। मामले में 6 लोग नामजद हैं जिनमें से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 9 सांप बरामद किए गए हैं।”

 

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज़ की गई है। पार्टियों में जहर सप्लाई करने के लिए वे मोटी रकम वसूलते थे। छापेमारी में 9 सांपों को भी बचाया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here