मेरठ। शुक्रवार से भामाशाह पार्क के मैदान पर शुरू हो रहे रणजी ट्राफी मैच से ठीक एक दिन पहले बिहार की टीम ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया। जबकि यूपी की टीम ने होटल में समय बिताया।
भामाशाह पार्क में होने वाले यूपी और बिहार रणजी मैच को लेकर दोनों टीमें रणनीति बनाने में जुट गई है। एक ओर जहां यूपी की टीम ने होटल में रहते हुए मैच से पहले किस तरह विरोधी टीम पर हावी होना है इसकी रणनीति बनाई। जबकि दूसरी ओर बिहार टीम ने गुरूवार को भामाशाह पार्क के मैदान पर जमकर पसीना बहाया। बताते चले कि मैच से पहले मौसम को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे वह अब गलत साबित होते नजर आ रहें है।
गुरूवार को पूरे दिन धूप खिली रही जिससे शुक्रवार को भी मौसम साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि सुबह के समय कोहरा होने की भविष्यवाणी मौसम विभाग द्वारा दी गई है लेकिन सुबह दस बजे के बाद धूप खिल सकती है। फिलहाल टॉस जीतकर दोनों ही टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी क्योंकि मेरठ के मैदान का यह पुराना इतिहास है कि यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम हावी रहती है।