राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीकर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क।
राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीकर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “आज यहां से देश के करोड़ों किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि के लगभग 18,000 करोड़ सीधे उनके बैंक खाते में जमा हुए हैं। आज देश में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की गई है। गांव और ब्लॉक लेवल पर बने इन केंद्रो से करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।”
Speaking at launch of multiple development works in Sikar. These will significantly benefit our hardworking farmers and the youth. https://t.co/ydpToK1LKX
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा “हमारी सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। किसान का सामर्थ्य, किसान का परिश्रम, मिट्टी से भी सोना निकाल देता है। इसलिए सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा “प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र पर ही किसानों को बीज भी मिलेगा और खाद भी। इसके अलावा खेती से जुड़े औजारों और दूसरी मशीनें भी इस केंद्र पर मिला करेंगी। ये सेंटर खेती से जुड़ी हर आधुनिक जानकारी किसीनों को देंगे।”
#WATCH हमारी सरकार कैसे अपने किसान भाइयों के पैसे बचा रही है इसका एक उदाहरण यूरिया की कीमतें भी हैं। हमारी सरकार ने कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध का असर किसानों पर नहीं पड़ने दिया। आज देश में यूरिया की जो बोरी 266 में देते हैं वही बोरी पाकिस्तान में करीब 800 में मिलता है, बंग्लादेश… pic.twitter.com/gZkO6FsiVF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “हमारी सरकार कैसे अपने किसान भाइयों के पैसे बचा रही है इसका एक उदाहरण यूरिया की कीमतें भी हैं। हमारी सरकार ने कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध का असर किसानों पर नहीं पड़ने दिया। आज देश में यूरिया की जो बोरी 266 में देते हैं वही बोरी पाकिस्तान में करीब 800 में मिलता है, बंग्लादेश में 720 और चीन में 2100 की मिलती है। अमेरिका में यूरिया की यही बोरी 3,000 से ज्यादा की मिल रही है।”
#WATCH राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। उनके पैंरों में कुछ तकलीफ है, आज इस कार्यक्रम में आने वाले थे लेकिन उस कठिनाई के कारण नहीं आ पाए हैं। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रर्थना करता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीकर, राजस्थान pic.twitter.com/fZzYn4cReR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2023