कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, कही यह बात
दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा “सदन चल रहा है, हम मांग कर रहे हैं कि PM वहां आएं और बयान दें लेकिन वे राजस्थान में राजनीतिक भाषण दे रहे हैं और चुनाव की बात कर रहे हैं। जब वे वहां जा सकते हैं तो क्या आधे घंटे के लिए सदन में आकर बयान नहीं दे सकते?”
#WATCH | LoP in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge says, "…The House is functioning. We are demanding that the PM come there and make a statement. But he is giving political speeches and campaigning in Rajasthan. When he can go there, can't he come to the House for half an hour… pic.twitter.com/2ROWDbwhkW
— ANI (@ANI) July 27, 2023
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा “इसका मतलब है कि लोकतंत्र में उनकी कोई रुचि नहीं है, कोई विश्वास नहीं है। वे लोकतंत्र और संविधान की रक्षा नहीं करना चाहते, वे संसद का अपमान कर रहे हैं।”