spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSराजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम का कुबूलनाम- 'कराया पति राजा रघुवंशी का कत्ल',...

राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम का कुबूलनाम- ‘कराया पति राजा रघुवंशी का कत्ल’, मेघालय पुलिस का बड़ा खुलासा

-

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह का आमना-सामना करवाया, जिसके बाद सोनम टूट गई और उसने अपने पति राजा की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने पुख्ता सबूतों के साथ दोनों को आमने-सामने बिठाया, जिसके बाद सोनम के पास छिपाने को कुछ नहीं बचा।

मेघालय पुलिस ने कहा है कि सोनम ने हत्या की बात को कबूल कर लिया है। राजा रघुवंशी मर्डर के केस के पांचों आरोपियों को शिलॉन्ग की कोर्ट में पेश किया जाना है। इससे ठीक पहले मेघालय पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मेघालय पुलिस ने कहा है कि राजा की पत्नी सोनम ने हत्या की बात को कुबूल कर लिया है। सोनम के साथ राज कुशवाहा को भी मुख्य आरोपी बनाया गया है। इनके साथ तीन और आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मेघालय पुलिस की ओर से शिलॉन्ग के एसपी विवेक स्येम ने कहा, ”जब एसआईटी बनी थी तो हमने सभी सबूतों की जांच की। हमारे पास बहुत सारा डेटा था। जब हमने सब कुछ चेक किया तो पिक्चर क्लियर हो गई, लेकिन इसको लेकर कई नैरेटिव बन रहे थे। कोई किडनैपिंग कह रहा था और कोई लूटपाट, फैमिली भी इसी तरह से सोच रही थी। हमारे पास कुछ सबूत थे कि वो वारदात की जगह से निकल गई थी।’

कोर्ट 10 दिन की रिमांड मांगेगी पुलिस

राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी आरोपियों को शिलॉन्ग की कोर्ट में बुधवार दोपहर पेश किया जाएगा. शिलॉन्ग पुलिस अदालत से 10 दिन की रिमांड की मांग करेगी। पुलिस आरोपियों को वारदात वाली जगह लेकर जाएगी।

सोनम ने ‘डबल डेकर ब्रिज’ जाने के लिए चुना था मुश्किल रास्ता

सोनम ने राजा को डबल डेकर ब्रिज घूमने के लिए कहा था। यहां जाने के दो रास्ते हैं। पुलिस ने बताया कि सोनम ने मुश्किल रास्ते को चुना था, जबकि आसान रास्ते को छोड़ दिया। सोनम ने इस बात कुबूल कर लिया है कि वह इस वारदात में पूरी तरह से शामिल थी। पुलिस ने बताया कि फिलहाल यह लव एंगल का ही मामला दिख रहा है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts