मुंबई। महाराष्ट्र सरकार द्वारा त्रिभाषा वाला जीआर रद्द कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले को राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे अपनी जीत की तरह पेश कर रहे हैं। अब इस फैसले के बाद राज ठाकरे की पार्टी मनसे और उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना एक संयुक्त जनसभा करने जा रही है।
इस जनसभा का असर महाराष्ट्र की राजनीति पर भी पर सकता है। बता दें कि बीते कुछ समय से ऐसी अटकलें हैं कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ आ सकते हैं। राज-उद्धव की संयुक्त जनसभा के लिए जगह तय कर ली गई है। 5 जुलाई को मुंबई के वरली डोम आॅडिटोरियम में जनसभा होगी। इस जनसभा को मराठी विजय दिन का नाम दिया गया है।
हालांकि, इस जनसभा के दौरान किसी भी पार्टी का न झंडा लगाया जाएगा और न ही पोस्टर। 20 साल बाद राज और उद्धव ठाकरे एक मंच पर दिखाई देंगे। इसलिए इस जनसभा को भव्य बनाने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।