शारदा रिपोर्टर मेरठ। विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एआईएमआईएम के दर्जनों कार्यकर्ता गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ईद के त्योहार पर शहर में बिजली, पानी और साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की।
डीएम कार्यालय पर ज्ञापन सौंप रहे कार्यकतार्ओं ने बताया कि हर साल ईद का त्योहार मुस्लिम समाज बड़े धूमधाम से मानता है, लेकिन शहर के विभिन्न इलाकों में ना तो सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही है और ना ही स्ट्रीट लाइट ठीक है। जिसके चलते मुस्लिम समाज के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कार्यकतार्ओं ने ईद के पर्व से पहले शहर के अधिकांश इलाकों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कराने, साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर करने और पानी आदि व्यवस्था को समय से देने की मांग की। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष हसमुद्दीन सैफी, एडवोकेट अहमद, मौजूद रहे।