– बछरावां बाईपास पर देर रात हुआ हादसा, दोनों दोस्तों ने मौके पर तोड़ा दम।
रायबरेली। बछरावां कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना पश्चिम गांव चुरुवा बाईपास पर हुई। मृतकों की पहचान चुरुवा गांव निवासी अमित सिंह (35) पुत्र अजीत सिंह और सुशील (25) पुत्र संतराम के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, अमित सिंह और सुशील बाइक से पश्चिम गांव की ओर जा रहे थे। चुरवा पश्चिम गांव बाईपास पर मेंडी खेड़ा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


