spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSप्यार का ये कैसा जुनून, जो बहा रहा खून !

प्यार का ये कैसा जुनून, जो बहा रहा खून !

-

  • प्रेमिका की हत्या कर खुद को खत्म कर रहे कथित प्रेमी की वारदातें बढ़ी,
  • अवैध संबंधों के कारण भी बहाया जा रहा खून।

ज्ञान प्रकाश, संपादक

मेरठ। प्यार अंधा भले हो लेकिन खूनी नहीं हो सकता। लेकिन वेस्ट यूपी में प्यार के नाम पर जिस तरह खून बहाया जा रहा है, उसने लोगों को हैरत में डाल दिया है।

दिमागी रुप से कमजोर और भावुकता में बहकर अपने प्यार को पाने के लिये न केवल अपनी प्रेमिकाओं को मौत के घाट उतार रहे हैं, बल्कि खुद को दुनिया से रुखसत करके परिवार के सपनों को तोड़ रहे हैं। आए दिन घटनाएं सामने आ रहीं है जिसमें प्रेमी और प्रेमिका जान दे रहे हैं। कहीं पर अवैध संबंध को प्यार का नाम देकर खून बहाया जा रहा है।

मेरठ में प्यार मोहब्बत कई घरों को उजाड़ रहा है। वासना और अवैध संबंध को लेकर युवक जबरन अपनी प्रेमिका पर दबाव डालते है। जब प्रेमिका मना कर देती है, फिर उसकी जान लेकर पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए खुद को गोली मारकर सुसाइड कर रहे है, या फिर दोनों जहर खाकर जान दे रहे हैं। हाल की घटनाओं पर नजर डाली जाए तो कथित प्रेमी लोक लाज को ताक पर रख कर अपनी कथित प्रेमिका के घरों पर वारदात को अंजाम दे रहे है। इनके इस बेवकूफी भरे कदम से दोनो परिवारों की समाज में हो रही बदनामी छुपी नहीं रह पाती है।

मेरठ कालेज की मनोविज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर अनीता मोरल का कहना है कि आजकल की नई पीढ़ी सोचने से पहले कदम उठाने पर भरोसा कर रही है, जो गलत है। प्यार मोहब्बत से ही जिंदगी नहीं चलती। इंसान को अपने दिमाग के स्नायुतंत्रों पर नियंत्रण रखना चाहिए। प्यार में खून बहना किसी भी समाज में स्वीकार्य नहीं है।

युवक और युवतियों के बीच प्यार मोहब्बत तो भले सही कहा जाए लेकिन शादीशुदा लोग अगर अवैध संबंध को लेकर कत्ल करें, तो वो समाज में चिंता का विषय है। एसपी क्राइम अनित कुमार का कहना है अपनी कथित प्रेमिका की हत्या कर खुद को मारना विकृत मानसिकता का परिणाम ही कहा जाएगा। प्यार मोहब्बत के नाम पर हो रहे कत्ल जघन्य अपराध है और समाज के जिम्मेदार लोगों को पहल करनी चाहिए।

 

 

ये हैं हाल में घटित हुई कुछ घटनाएं

सात मई को सूरजकुंड स्थित पशु चिकित्सालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नरेन्द्र की नौकरी पाने के लिए पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ मिलकर दिव्यांग पति को मौत के घाट उतार दिया था। नरेंद्र की पत्नी पूनम के टीपीनगर नई बस्ती निवासी धीरज से प्रेम संबंध थे।

16 जून को भावनपुर क्षेत्र के पंचगांव पट्टी अमरपुर गांव के रहने वाले 26 वर्षीय मनीष जाटव और 20 वर्षीय विधि में कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब मनीष ने अपनी प्रेमिका से घर से भागने को कहा तो उसने मना कर दिया। इस पर मनीष ने विधि की हत्या करने के बाद खुद को गोली मार कर खत्म कर लिया था।

19 मई को जानी थाना क्षेत्र के गांव पेपला में प्रेमी-युगल गोली लगी हालत में लड़की के घर एक कमरे में मृत मिले थे। युवक के सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी। दोनों की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गई थी।

16 मार्च 2021 को मेडिकल थाना क्षेत्र में एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हो गया। परिवार के लोगों ने शादी के लिए रजामंदी नहीं दी तो प्रेमी युगल ने होटल के कमरे में जहर खाकर जान दे दी। राधना गांव निवासी 17 वर्षीय तनु नगर स्थित एक कालेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। इसी गांव का 24 साल का युवक खालिद पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। इससे भयभीत होकर प्रेमी युगल ने सल्फास निगल कर जान दे दी। इस तरह की तमाम घटनाएं सामने आ रहीं है जिनमें प्यार करने वालों को कभी आॅनर किलिंग तो कभी प्यार की मंजिल न मिलने के भय से जान गंवानी पड़ रही है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts