Friday, June 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutप्रोटोकॉल नहीं आया नजर, मंत्री जी गए बिफर

प्रोटोकॉल नहीं आया नजर, मंत्री जी गए बिफर

  • सीएमओ ऑफिस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे राज्यमंत्री दिनेश खटीक।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक, सीएमओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रोटोकॉल न मिलने पर नाराज हो गए। वह कार्यक्रम में शामिल हुए बिना लौट गए। उनके बाद प्रभारी एडी भी कार्यक्रम छोड़ चले गए। बाद में कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने नवनियुक्त सहायक शोध अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

सीएमओ कार्यालय में मंगलवार को नवनियुक्त सहायक शोध अधिकारियों का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम था। पहले कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह को आना था। रात दस बजे उन्होंने अपने स्थान पर जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक को भेजने की बात कही। सुबह राज्यमंत्री दिनेश खटीक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तो गेट के पास पोर्च में प्रभारी अपर निदेशक स्वास्थ्य (एडी) राजेंद्र सिंह की कार खड़ी थी। इस कारण मंत्री के वाहन को पोर्च के बाहर रोकना पड़ा। प्रोटोकॉल के तहत किसी ने उनका स्वागत और अंगवानी नहीं की। कार्यक्रम के बैनर पर भी उनका नाम नहीं था। इस पर मंत्री नाराज हो गए। वह अंदर पहुंचे तो सीएमओ की कुर्सी पर प्रभारी एडी राजेंद्र सिंह बैठे थे। मंत्री को सामने की कुर्सी पर बैठना पड़ा।

इस पर उन्होंने सीएमओ अशोक कटारिया और प्रभारी एडी राजेंद्र सिंह से प्रोटोकॉल का पालन न होने को लेकर सख्त नाराजगी जताई। अधिकारियों ने उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन वह कार्यक्रम छोड़कर चले गए। वहीं सीएमओ आॅफिस सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का संजीव प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री को आना था। रात दस बजे उन्होंने अपने प्रतिनिधि के तौर पर राज्यमंत्री दिनेश खटीक को भेजने की बात कही। अचानक कार्यक्रम में बदलांव से पूरी व्यवस्था नहीं हो पाई। इस कारण मंत्री जी नाराज हुए। उनको समझाने का प्रयास किया लेकिन वह कार्यक्रम छोड़कर चले गए। -डॉ. अशोक कटारिया, सीएमओ

सीएमओ के स्तर से मंत्री के प्रोटोकॉल के पालन में चूक हुई है। इसके लिए उनको नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्हें भविष्य में सभी जनप्रतिनिधियों के सम्मान और उनके प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी गई है। -डॉ. राजेंद्र सिंह, प्रभारी, अपर निदेशक स्वास्थ्य

 



Advertisment-

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments