Home न्यूज़ अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी, दिया धरना

अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी, दिया धरना

0
अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी, दिया धरना

शारदा रिपोर्टर मेरठ। गाजियाबाद में जिला जज द्वारा अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करवाने के विरोध में जहां पूरे प्रदेश में अधिवक्ता हड़ताल पर चल रहे हैं। तो वहीं, मवाना बार एसोसिएशन और मवाना सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भी बुधवार को हड़ताल पर रहे। इस दौरान उन्होंने जमीन पर बैठकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिला जज के ट्रांसफर की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि, गाजियाबाद के जिला जज द्वारा पुलिस से निहत्थे अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करवाना बेहद निंदनीय कृत्य है। हाईकोर्ट संघर्ष समिति द्वारा इस घटना का पूरे उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया है और आज पूरे यूपी के रजिस्ट्री कार्यालयों पर तालाबंदी के आह्वान पर रजिस्ट्री कार्यालय पर ताला जड़ दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here