शारदा रिपोर्टर मेरठ। शिक्षक अमित त्यागी पर हुए हमले को लेकर शनिवार को त्यागी भूमिहार संयुक्त महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस प्रशासन से हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी मेरठ को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि 26 सितंबर को शिक्षक अमित त्यागी पर थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के शारदा रोड स्थित कनोहर डिग्री कॉलेज के सामने बने अमेरिकन इंग्लिश इंस्टीट्यूट पर अज्ञात हमलावरों ने तमंचे से फायरिंग की थी। लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रतिनिधियों ने कहा कि एक शिक्षक पर खुलेआम गोली चलाना कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाता है। महासभा ने मांग की कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो समाज आंदोलन का रास्ता अपनाएगा।
एसएसपी की अनुपस्थिति में उनकी जगह मौजूद सीओ महोदया ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और बताया कि एसएसपी स्वयं इस केस की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस जल्द ही अभियुक्तों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करेगी।
ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील त्यागी (किसौला), राजेश त्यागी (खंदरावली), रतीश प्रकाश त्यागी, कुलदीप (खासपुर), मुकेश त्यागी, आशीष (बिजौली), प्रमोद त्यागी, आशाराम त्यागी, महेन्द्र त्यागी, प्रवीण त्यागी, विनोद त्यागी, रचित त्यागी और देवेंद्र त्यागी समेत लोग शामिल रहे।


