Tuesday, July 15, 2025
HomeEducation Newsप्रो विनोद त्यागी बने शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति

प्रो विनोद त्यागी बने शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति


शारदा रिपोर्टर मेरठ। शिक्षाविद प्रो. डॉ. विनोद कुमार त्यागी ने शोभित विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण किया। वर्तमान कार्यवाहक कुलपति प्रो. डॉ. जयानंद ने नए कुलपति को कार्यभार सौंपा।

प्रो. विनोद कुमार त्यागी ने अपनी पीएचडी कैमिकल टेक्नोलोजी में हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी कानपुर से पूर्ण की है। प्रो. वीके त्यागी का एचबीटीआई कानपुर शिक्षण संस्थान में शिक्षण, अनुसंधान एवं एकेडमिक प्रशासन का 30 वर्षों से अधिक का अनुभव रहा है। वह यूपी राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित एक स्वायत्त संस्थान बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी झांसी के पूर्व निदेशक रह चुके है। वर्तमान में वह शोभित विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय के प्रो. एवं डीन, विश्वविद्यालय के मुख्य प्रॉक्टर के रूप में कार्यरत थे।

इस दौरान कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र, देवेंद्र नारायण, डॉ. अशोक कुमार, अर्जुन वर्मा, डॉ. गणेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments