Home देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 508 रेलवे स्टेशनों की रखी आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 508 रेलवे स्टेशनों की रखी आधारशिला

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 508 रेलवे स्टेशनों की रखी आधारशिला


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत अपने अमृत काल के प्रारंभ में है। नई ऊर्जा, प्ररेणा, संकल्प है। भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरूआत हो रही है। भारत के करीब 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे और उनका पुनर्विकास आधुनिकता के साथ होगा।”

 

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “…इससे देश के सभी राज्यों को लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेश में करीब 4500 करोड़ रुपए के खर्च से 55 अमृत स्टेशन को विकिसत किया जाएगा। राजस्थान के भी 55 रेलवे स्टेशन अमृत रेलवे स्टेशन बनेंगे… मैं रेल मंत्रालय की सराहना करता हूं और देशवासियों को बधाई देता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here