Home Trending प्रधानमंत्री मोदी बोले, ‘प्राण प्रतिष्ठा तो अयोध्या में होगी, लेकिन श्रीराम ज्योति...

प्रधानमंत्री मोदी बोले, ‘प्राण प्रतिष्ठा तो अयोध्या में होगी, लेकिन श्रीराम ज्योति घर-घर में जलेगी’

0
  • केरल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन।
  • पीएम मोदी ने केरल के कोच्चि में शक्ति केंद्र प्रभारी सम्मेलन को किया संबोधित।

कोच्चि, केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के कोच्चि में शक्ति केंद्र प्रभारी सम्मेलन में बुधवार को कहा कि मेरा आग्रह है कि आप भी अपने मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा, ”22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा तो अयोध्या में होगी, लेकिन श्रीराम ज्योति देश के घर-घर और हर मंदिर में जलेगी।”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”आप सभी जानते हैं कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन है। ये कोटि-कोटि लोगों के लिए भक्ति और आस्था से भरे पल हैं। मैं भी प्राण-प्रतिष्ठा से पहले होने वाले अनुष्ठान के यम नियमों का पालन कर रहा हूं।”

 

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”बीते दिनों मुझे अनेक मंदिरों में दर्शन और वहां सफाई करने का अवसर मिला है। मेरा आप सभी से आग्रह है कि आप भी अपने मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा तो अयोध्या में होगी, लेकिन श्रीराम ज्योति देश के घर-घर और हर मंदिर में जलेगी।”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “केरल में भाजपा को सशक्त करने वाले आप सभी कार्यकर्ताओं के सामने आना मेरे लिए सुखद होता है… राजनीतिक हिंसा के बीच भी अपनी विचारधारा और देशभक्ति के प्रति समर्पित रहने वाली कार्यकर्ताओं की पीढ़ी को मैं आज नमन करता हूं।”

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “लोकसभा के चुनाव देश की सरकार चुनने के लिए है, यह बात आपको(कार्यकर्ता) हर वोटर तक पहुंचानी है। भारत सरकार की एक बड़ी जिम्मेदारी देश की सुरक्षा की होती है। हमें वोटर को बताना चाहिए कि 10 वर्ष पहले जब देश में एक कमजोर सरकार थी तो आए दिन आतंकी हमले होते थे। इसका असर देश पर पड़ता था… आज भारत को दुनिया विश्व मित्र के रूप में देख रही है। गल्फ देशों में भारतीयों का सम्मान बढ़ा है और उन्हें सुरक्षा का भरोसा भी मिला है।”

 

कोच्चि, केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलने से देश के लोगों को एक लाख करोड़ रुपए की बचत हुई है, जन औषधि केंद्रों से 80%छूट पर दवाई लेने से देश के लोगों के 25 हजार करोड़ रुपए से अधिक बचे हैं।”

 

पीएम मोदी ने की पूजा

 

 

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के गुरुवायूर में भगवान कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजा के दौरान वे पारंपरिक परिधान ‘मुंडू’ और ‘वेष्टि’ (सफेद शॉल) धारण किए हुए थे। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ”पवित्र गुरुवायूर मंदिर में प्रार्थना की। इस मंदिर की दिव्य ऊर्जा अपार है। मैंने प्रार्थना की है कि हर भारतीय खुश और समृद्ध हो।”

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here