PM Modi J&K Visit Updates: प्रधानमंत्री मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। यहां वह 46 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिनाब नदी पर बने चिनाब ब्रिज को देश को समर्पित किया। साथ ही उन्होंने अंजी पुल का उद्घाटन किया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस दौरान मौजदू रहे। प्रधानमंत्री ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। पहली बार अब लोग कटरा से सीधे श्रीनगर की यात्रा अब किसी भी मौसम में ट्रेन के जरिए कर पाएंगे। प्रधानमंत्री के जम्मू-कश्मीर दौरे से जुड़ा हर अपडेट पाने के लिए हमारे साथ लगातार जुड़े रहें, बड़ी कवरेज जारी है।
यह खबर भी पढ़िए- चिनाब ब्रिज का प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्धाटन, हाथ में तिरंगा लेकर चले
पीएम नरेंद्र मोदी ने चिनाब ब्रिज और अंजनी पुल का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। चिनाब पुल, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज, कश्मीर घाटी को पूरे भारत से हर मौसम में रेल संपर्क प्रदान करेगा और कटरा-श्रीनगर यात्रा का समय कम करेगा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ये प्रधानमंत्री का कश्मीर का पहला दौरा है। यहां वह 46 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने आए हैं।
इस पहल से कनेक्टिविटी में सुधार होगा और कहा गया कि ‘दिल की दूरी और दिल्ली की दूरी कम होगी’ इस दौरे से क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री चिनाब ब्रिज और अंजी पुल का उद्घाटन किया। यह उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके अंतर्गत निर्मित यह पुल कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़ेगा, यात्रा का समय घटाकर लगभग 3 घंटे कर देगा और क्षेत्र में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देगा।
यह खबर भी पढ़िए- चिनाब रेल ब्रिज क्यों खास?
PM मोदी ने वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। कटरा से श्रीगनर के लिए ट्रेन रवाना हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा रेलवे स्टेशन से कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्रीनगर वंदे भारत के लोको पायलट बोले – यह सिर्फ ट्रेन नहीं, एक सपना पूरा हुआ
श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट रामपाल शर्मा ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान कहा कि यह हम सभी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है। दशकों पुराने सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और भारतीय रेल के कर्मचारियों ने साकार किया है।