Tuesday, April 22, 2025
HomeHealth newsआज से 900 से ज्यादा जरुरी दवाओं के दाम बढ़े

आज से 900 से ज्यादा जरुरी दवाओं के दाम बढ़े

– संक्रमण, शुगर और दिल की दवाओं पर पड़ा असर।


एजेंसी, नई दिल्ली। आज यानी 1 अप्रैल से 900 से ज्यादा आवश्यक दवाइयों की कीमत 1.74 प्रतिशत बढ़ जाएंगी। इसके साथ ही, आम लोगों के दवाइयों का खर्च बढ़ जाएगा और बचत कम हो जाएगी। आज से महंगी होने वाली दवाओं में इंफेक्शन, डायबिटीज और हार्ट की दवाइयां भी शामिल हैं। बताते चलें कि भारत में आवश्यक दवाइयों की कीमत केंद्र सरकार की राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण तय करता है। आवश्यक दवाओं की कीमत में पिछले साल के थोक मूल्य सूचकांक को ध्यान में रखकर कटौती या बढ़ोतरी की जाती है।

सरकार के इस आदेश के बाद एंटीबायोटिक एजिथ्रोमाइसिन की कीमत 11.87 (250 एमजी) और 23.98 रुपये (500 एमजी) प्रति टैबलेट होगी। एमोक्सिसिलिन और क्लैवुलैनिक एसिड के फॉमूर्लेशन वाले एंटीबैक्टीरियल ड्राई सिरप की कीमत 2.09 रुपये प्रति एमएल होगी। एसाइक्लोविर जैसे एंटीवायरल की कीमत 7.74 रुपये (200 मिलीग्राम) और 13.90 रुपये (400 मिलीग्राम) प्रति टैबलेट होगी। इसी तरह, मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की कीमत 6.47 रुपये (200 मिलीग्राम) 14.04 रुपये (400 मिलीग्राम) प्रति टैबलेट होगी।

दर्द की दवाएं भी होंगी महंगी

दर्द से राहत पाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा डाइक्लोफेनाक की अधिकतम कीमत अब 2.09 रुपये प्रति टैबलेट होगी, जबकि इबुप्रोफेन टैबलेट की कीमत 0.72 रुपये (200 एमजी) और 1.22 रुपये (400 एमजी) प्रति टैबलेट होगी। एनपीपीए ने राष्ट्रीय आवश्यक दवाओं की लिस्ट में मौजूद 1000 से ज्यादा दवाइयों की कीमतों में बढ़ोतरी की मंजूरी दी है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments