नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भारत ‘नारी शक्ति’ का उत्सव गर्व से मना रहा है। इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए महिलाओं को शुभकामनाएं दी।
महिला दिवस के मौके पर मोदी ने कहा कि “महिला दिवस पर हम अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है। पीएम मोदी ने आगे कहा है कि आज, जैसा कि मैंने वादा किया था, मेरी सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज़ उन महिलाओं द्वारा संभाली जाएंगी जो विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं!”