Wednesday, October 15, 2025
HomeAccident NewsPrayagraj Accident: खंभे से बाइक टकराने पर चार दोस्तों की मौत, परिवार...

Prayagraj Accident: खंभे से बाइक टकराने पर चार दोस्तों की मौत, परिवार में छाया मातम

– एक ही बाइक पर सवार होकर दोस्त का बर्थडे मनाकर लौट रहे थे चारों युवक।

प्रयागराज। एक बाइक पर सवार चार दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। इनमें से एक का बुधवार को जन्मदिन था। चारों ने घर में ही पार्टी की। इसके बाद शोभायात्रा देखने जा रहे थे, तभी बाइक बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।

एक्सीडेंट इतना भयानक था कि चारों की बॉडी सड़क पर बिखर गई। सड़क पर खून फैल गया। मांस के टुकड़े सड़क पर बिखरे दिखे। एक टुकड़ा खंभे में लटका हुआ दिखाई दिया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। चारों को एंबुलेंस से एसआरएन अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।
डॉक्टरों ने रात में ही तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक ने आज सुबह दम तोड़ा। हादसा बुधवार रात 11 बजे शिवकुटी इलाके में ओल्ड कैंट स्कूल के समीप हुआ। चारों की उम्र 16 से लेकर 24 साल तक की थी।

तेलियरगंज के रहने वाले शनि गौतम (16), गोलू (17), आदर्श (18) और आशुतोष (24) गहरे दोस्त थे। चारों तेलियरगंज में रहते थे। बुधवार को गोलू का जन्मदिन था। इसके बाद चारों दोस्तों ने पार्टी का प्लान बनाया।

गोलू के घर में चारों ने केक काटा। इसके बाद चारों अपाचे से कटरा में रावण की शोभायात्रा देखने जा रहे थे। बाइक आशुतोष चला रहा था। ओल्ड कैंट स्कूल के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर में लगे खंभे से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के वक्त स्ट्रीट लाइट बंद थी। खंभे से टकराने के बाद चारों छिटककर सड़क पर गिरे। डिवाइडर के दोनों तरफ दो-दो युवक गिरे।
आदर्श भारत स्काउट एंड गाइड स्कूल में 12वीं में पढ़ाई करता था। वह घर का इकलौता बेटा था। उसके पिता अनिल कुमार की एक्सीडेंट में एक साल पहले मौत हो चुकी है। गोलू के पिता सुदामा गौतम मजदूरी करते हैं।

शनि 10वीं पढ़ता था। उसके पिता संजय गौतम ई-रिक्शा चलाते हैं। आशुतोष तेलियरगंज में नारियल पानी का ठेला लगाकर परिवार का खर्च चलाता था। शिवकुटी थाना प्रभारी रुकुमपाल सिंह ने बताया- प्रथम दृष्टया बाइक बिजली के खंभे से टकराने से हादसा हुआ है। घटनास्थल के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments