– टूरिस्ट बस ने बाइक को 150 मीटर तक घसीटा, आक्रोशित लोगों ने किया हाईवे जाम, बस में तोड़फोड़
प्रयागराज। मांडा में एक दर्दनाक हादसा हो गया, बुधवार सुबह 9.30 बजे के करीब एक टूरिस्ट बस ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई नाराज लोगों ने हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। मांडा थाना क्षेत्र के आंधी चौराहे पर टूरिस्ट बस ने बुधवार सुबह बाइक सवार 2 लोगों को बुरी तरह कुचलते हुए 150 मीटर तक घसीटते हुए बाइक ले गया । इसमें दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं आक्रोशित भीड़ ने टूरिस्ट बस को अपनी हिरासत में लेकर हंगामा और तोड़फोड़ शुरू कर दिया है।
भारी जनसंख्या में मृतकों के परिजन और स्थानीय लोग हाइवे पर उतर गए है। प्रयागराज मिजार्पुर हाईवे पर पूरी तरह से चक्का जाम कर दिया गया है। इससे राहगीरों में भी अफरा तफरी मची हुई है। घटना के आधे घंटे बाद तक मौके पर सिर्फ 3-4 पुलिसकर्मी ही पहुंचे। पुलिस की देरी से लोगों में आक्रोश बढ़ता गया। स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी भी की। राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
वहीं आक्रोशित भीड़ गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी है। बस में बैठे तीर्थ यात्रियों से भी मारपीट की नौबत आ गई है। बताया जा रहा है कि यदि समय रहते पुलिस नही पहुंची तो बड़ी घटना घटित हो सकती है। लोगो में पुलिस के प्रति खासा आक्रोश व्याप्त है।
बता दें कि गया से टूरिस्ट बस प्रयागराज की तरफ आ रही थी इस दौरान लक्षण चौकठा गांव के समीप प्रयागराज की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो लोगों को टूरिस्ट बस में कुचल दिया घटना इतना भीषण रहा की बाइक बस में फस गई और तकरीबन 150 मीटर तक बाइक को बस खींचती चली गई स्थानीय लोगों ने पत्थर बाजी करते हुए बस को मौके से पकड़ लिया लेकिन पुलिस मौके पर देर से पहुंची कुछ ही लोग पहुंचे थे जो स्थिति संभालने में नाकाम साबित हो रहे हैं नाराज लोगों ने राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया।