मेरठ। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पूरे शहर मेंं लाइटें लगवानें की मांग पार्षदों द्वारा की गई है। इस आयोजन को लेकर भाजपा और विपक्ष के पार्षदों ने शहर को जगमगक करने की मांग की है। उन्होंने नगर आयुक्त नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल को ज्ञापन भी दिया। पार्षदों ने चेतावनी दी कि यदि लाइटें नहीं लगीं तो धरना देंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे।
पार्षदों ने लाइटों की व्यवस्था देखने वाले निगम के कर्मचारी राजेश चौहान से भी जानकारी ली। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने बताया है कि 450 नई लाइटें लगाने की व्यवस्था की गई है। भाजपा पार्षद संजय सैनी, पवन चौधरी, एआईएमआईएम पार्षद फजल करीम सहित अन्य पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में लाइटें लगवाने की मांग की है। पार्षद पवन चौधरी ने बताया कि निगम जानबूझकर लाइटें लगाने में देरी कर रहा है। जबकि उन्होंने एक माह पहले चेतावनी दी थी कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लाइटें नहीं लगीं तो वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे। महापौर भी इस बारे में दो बार निगम के अधिकारियों को चिट्ठी लिख चुके हैं। वहीं, नगर निगम ने पांच दिन का आॅनलाइन टेंडर अपलोड किया। इसमें चार कंपनी ने आवेदन किया है और 450 लाइटें लगाने की व्यवस्था बनाने की बात कही गई है।