Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ: आठवें दिन निकली प्रभात फेरी

मेरठ: आठवें दिन निकली प्रभात फेरी

1
0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। श्री रामा संकीर्तन मन्दिर द्वारा कार्तिक मास कि निकाली जा रही प्रभात फेरी के 8 वें दिन कोरी मोहल्ला एवं खटीक मोहल्ले में दीपावली के दीप जलाये गये । प्रभात फेरी को रवाना करने से पूर्व पंडित अम्बुज मिश्रा ने कार्तिक मास का महत्व बताते हुए कहा कि जलता है तेल और बाती लेकिन कहा जाता है कि दिया जला। इसी प्रकार कार्तिक मास में पुण्य करने वालों के पुण्य संचित हो जाते हैं। छोटी संक्री गलियों से जब दीपों के बीच से प्रभात फेरी निकल रही थी तो जय श्री राम , जय श्री राम के उद्घोष से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हजारों लोग चल रहे है अर्थात आस्था के नई आयाम गरीब बस्ती ने स्थापित की ।

ट्रस्ट के महामन्त्रि सुरेश छाबड़ा ने अपने संदेश में कहा कि जैसे कभी संकरी गलियों से प्रभात फेरी को जाना होता है तो कभी ऊँचे – ऊँचे भवनों से जाना होता है लेकिन कार्तिक मास में देवी – देवता खुले मन से खुशियों के पुष्प वषार्तें हैं इसलिए हमें सदैव भक्ति कि राह पर चलना चाहिए। आज कि प्रभात फेरी को सफल बनाने में मुकेश कुमार , कमलेश आर्य , दयावती , शकुन्तला ठाकुर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा । उन्होंने बताया कि आज प्रभात फेरी बकरी मोहल्ले का सघन भ्रमण करेगी और मन्दिर में तुलसी विवाह किया जायेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here