Home उत्तर प्रदेश Meerut मवाना: श्री रामलीला मंचन में विघ्न की संभावना, पुलिस प्रशासन से मिला...

मवाना: श्री रामलीला मंचन में विघ्न की संभावना, पुलिस प्रशासन से मिला प्रतिनिधिमंडल

0
  • – पुलिस के साथ पीएसी, क्यूआरटी तैनात की उठाई मांग।
  • – एसडीएम अखिलेश यादव एवं सीओ आशीष शर्मा ने दिया आश्वासन।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मवाना। श्री रामलीला में मेले का ठेका छोड़ने के बाद हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगर में विभिन्न स्थानों पर होने वाली अलग-अलग कमेटी की रामलीला को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम अखिलेश यादव एवं सीओ आशीष शर्मा से मिला और अपनी बात रखी।

 

 

श्री भगवान रामलीला कमेटी अध्यक्ष अखिल कौशिक के नेतृत्व में करीब चारों रामलीला कमेटी अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने बोलते हुए कहा कि भगवान राम महोत्सव कार्यक्रम को प्रतिवर्ष हर्षोल्लास मनाया जाता है लेकिन गत दिनों पहले रामलीला कमेटी अध्यक्ष अखिल कौशिक द्वारा मेले के ठेके छोड़ने की प्रक्रिया दौरान कुछ असमाजिक तत्वों ने रामलीला मैदान में जाकर कार्यकर्ताओं को गाली गलौज करते हुए ठेका अपने पक्ष में देने की मांग उठाई थी जिसको लेकर विवाद हो गया था। श्रीभगवान रामलीला कमेटी अध्यक्ष अखिल कौशिक आदि पदाधिकारियों के विरोध पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।

सोमवार को श्रीभगवान रामलीला कमेटी अध्यक्ष अखिल कौशिक के नेतृत्व में नगर में होने वाली विभिन्न स्थानों पर रामलीला मंचन नहीं कराने का मुद्दा उठाया। कहां कि जबतक हमलावरों की गिरफ्तारी एवं चार्जशीट दाखिल नहीं होगी , रामलीला कमेटी प्रतिनिधिमंडल रामलीला का मंचन शुभारंभ नहीं किया जाएगा।

इस बात को सुनकर एसडीएम अखिलेश यादव एवं सीओ आशीष शर्मा ने आश्वासन देते हुए बताया कि जल्द ही मुकदमे में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी और हमलावरों को मुचलके पाबंद करने की तैयारी भी पुलिस द्वारा की जाएगी। इसी क्रम में विपक्षी पार्टी से जुड़े रजनीश रोहल भी मुकदमे में वांछित लोगों के साथ सीओ आशीष शर्मा से मिला और मुकदमा झूठा साबित करार देते हुए एस्पंज करने की मांग उठाई। सीओ आशीष शर्मा ने जांच का आश्वासन दिया है। श्रीभगवान रामलीला कमेटी अध्यक्ष अखिल कौशिक, राजेन्द्र चौहान, संजीव शर्मा, सुभाष दीक्षित, प्रजव्वल चौहान आदि ने बताया कि हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं जिसको लेकर जान का खतरा बना हुआ है।

इस बात को लेकर एसडीएम अखिलेश यादव एवं को आशीष शर्मा ने रामलीला मंचन को लेकर भारी पुलिस बल तैनात करने का आश्वासन दिया है।

सीओ आशीष शर्मा ने रामलीला प्रतिनिधि मंडल से दो टूक बोलते हुए कहा कि नगर में होने वाली रामलीला मंचन में जिसने भी विघन डालने का प्रयास किया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here