Friday, April 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutदम घोट रहा प्रदूषण, वातावरण में छाई धुंध में सांस लेना दुश्वार

दम घोट रहा प्रदूषण, वातावरण में छाई धुंध में सांस लेना दुश्वार

– दिवाली के बाद अचानक वातारण में बढ़ा प्रदूषण
– दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना मुश्किल, आंखों में भी हो रही जलन


शारदा न्यूज, मेरठ। दिवाली से ठीक एक दिन पहले बदले मौसम से जहां हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ था वहीं त्यौहार के बाद अचानक वातावरण में जहर घुल गया है। इस वजह से सुबह के समय सांस लेनें में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। इसके साथ ही आंखों में जलन गले में दर्द की शिकायते भी सामने आ रही है।

दिल्ली-एनसीआर में रहने वाली जनता को इन दिनों दमघोटू वातावरण में रहना पड़ रहा है। ऐसे हालातों में जहां साठ साल से अधिक आयु के बुजुर्गो को खासी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर युवाओं को भी गैस चैंबर में रहने जैसे हालात भुगतने पड़ रहें है।

– दिवाली के बाद अचानक बढ़ा एक्यूआई

शनिवार शाम जहां दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) सौ से नीचे चला गया था वहीं सोमवार की सुबह यह 990 तक जा पहुंचा। इन हालातो में जहां आम आदमी की सांसों पर पहरा लग गया बल्कि आंखों व गले में जलन भी महसूस होने लगी है।

– सुप्रिम कोर्ट के आदेश धमाको में उड़े

देश की सर्वोच्च अदालत ने दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि पूरे देश में पटाखें व आतिशबाजी पर पाबंदी लगा रखी है। लेकिन दिवाली की रात यह प्रतिबंध बम-पटाखों के धमाकों में उड़ गया। रविवार रात आठ बजे से जिस तरह दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में लोगों ने आतिशबाजी कर दिवाली का त्योहार मनाया वह अपने आप में ही उदाहरण है कि कोर्ट के आदेशों से पहले उनका त्योहार है।

– जमकर बिक्री हुई पटाखों की

भले ही सुप्रिम कोर्ट ने पूरे देश में आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन अभी भी इनकी बिक्री पर कोई अंकुश नही लगा है। मेरठ पुलिस-प्रशासन ने दिवाली से कुछ समय पहले की कई जगह छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखें व आतिशबाजी जब्त की थी। लेकिन इसके बावजूद भी शनिवार शाम से ही लगभग हर गली मोहल्ले में पटाखों की खरीदारी हुई। यहां तक की परचून की दुकानों पर भी पटाखों को बिकते देखा गया।

– प्रदूषण विभाग ने दो-तीन दिन ऐसा ही मौसम बने रहने की जारी की एडवायजरी

मोदीपुरम स्थित प्रदूषण विभाग ने एडवायजरी जारी कर चेतावानी दी है कि जिस तरह से दिवाली पर जमकर आतिशबाजी हुई है उससे मेरठ का एक्यूआई काफी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि दो दिन बाद हल्की बारिश होने से इसमें सुधार होगा लेकिन फिलहाल हालात यह ऐसे ही बने रहेंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments