Home उत्तर प्रदेश Meerut Lok Sabha Election 2024: बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कल होगा मतदान

Lok Sabha Election 2024: बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कल होगा मतदान

0
  • प्रेक्षकों और जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपनी निगरानी में कराई पोलिंग पार्टियां रवाना,
  • मतदान केंद्रों पर रहेगा मजबूत सुरक्षा घेरा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। चुनावी मैदान में प्रत्याशियों ने ताकत झोंकी हुई है। राजनीतिक पार्टी के दिग्गज अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए मैदान उतरे हुए हैं। दूसरे चरण का चुनाव प्रचार बुधवार शाम 5 बजे थम गया। आज विक्टोरिया पार्क से मेरठ-हापुड़ लोकसभा चुनाव में पांच विधानसभा में 756 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंचना शुरू हो गईं। इसकी तैयारियों में जिला प्रशासन कल से ही जुटा था।

26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होना है। मेरठ-हापुड़ लोकसभा में किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण व हापुड़ विधानसभा में 20 लाख 530 मतदाता वोट करेंगे। जहां पर 756 मतदान केंद्र बने हैं।

जिलाधिकारी दीपक मीणा का कहना है कि आज हमारे पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान टीमें रवाना की जा रही हैं। मतदान कर्मियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सभी टीमें अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं।

जिला प्रशासन ने विक्टोरिया पार्क से पोलिंग पार्टियां रवाना करने की तैयारी कर ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि पोलिंग बूथ तैयार हो गए हैं। पोलिंग अधिकारी पहुंचना शुरू हो गए हैं। पांचों विधानसभा में पिंक बूथ, दिव्यांग, मॉडल बूथ, युवा बूथ बनाए गए। प्रशासन के द्वारा बूथों सजावट का कार्य चल रहा है।

मतदान केंद्रों पर आज पहुंच जाएगा पैरामिलिट्री फोर्स
26 कंपनी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस (सीएपीएफ) फोर्स और दस कंपनी पीएसी आज मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगी। चार हजार पुलिसकर्मियों की जिले से डयूटी लगाई गई है। आज शाम तक मतदान केंद्रों में फोर्स पहुंच जाएगा। 615 क्रिटिकल बूथों पर पुलिस की डयूटी लगाई जा रही है। नोडल अधिकारी चुनाव सेल राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि रेड कार्ड देने वालों पर टीम द्वारा नजर रखी जा रही है।

मेरठ सीट पर प्रत्याशी

1. अरुण गोविल, भाजपा
2. देवव्रत त्यागी, बहुजन समाज पार्टी
3. सुनीता वर्मा, समाजवादी पार्टी
4. अफजाल, सबसे अच्छी पार्टी
5. आबिद हुसैन, सोडपाई
6. भूपेंद्र, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी
7. लियाकत, मजलूम समाज पार्टी
8. हिमांशु, जय हिंद नेशनल पार्टी

 

अब 26 की शाम को खुलेंगी मदिरा की दुकानें

लोकसभा चुनाव का प्रचार खत्म होने के बाद ठेके भी बंद कर दिए गए हैं। अंग्रेजी शराब की दुकान और बीयर शॉप बुधवार शाम छह बजे बंद हो गई है। अब 26 अप्रैल की शाम छह बजे मतदान समाप्ति के बाद ठेके खुलेंगे। जिन विधानसभाओं में चुनाव नहीं है, वहां पर ठेके खुले रहेंगे। बुधवार को ठेके बंद होने से पहले लोग अधिक खरीदारी करते दिखाई दिए। ठेके पर भी बकायदा पोस्टर लगाए गए कि अब 26 अप्रैल की शाम छह बजे ठेके खोले जाएंगे। जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि 26 अप्रैल को मेरठ और बागपत लोकसभा क्षेत्र में चुनाव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here