न्यूज डेस्क- लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी आज वाल्मिकी जयंती के अवसर पर दिल्ली स्थित वाल्मिकी मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने मंदिर में दर्शन कर महर्षि वाल्मिकी की प्रतिमा के आगे सर झुकाकर प्रणाम किया। उन्होंने सभी देशवासियों को बाल्मिकी जयंती की शुभकामनाएं दी।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि “आज सुबह इस अवसर पर दिल्ली में वाल्मिकी मंदिर में दर्शन किए। इसी परिसर में महात्मा गांधी ने बाल्मिकी समाज के साथ काफी समय बिताया था- बापू निवास में कुछ समय रूककरक प्रेरणा प्राप्त की।”
उन्होंने कहा कि “महर्षि वाल्मीकि ने अपने महान ग्रंथ के माध्यम से समाज को धर्म, सत्य और नैतिकता का संदेश दिया है, जो आज भी प्रासंगिक है। उनके आदर्श और शिक्षाएं हमें हमेशा सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा देती हैं।”