नहीं हुआ किसानों का धरना समाप्त, तीसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे किसान

Share post:

Date:

मेरठ– भाकियू (भारतीय किसान यूनियन) का गन्ना समिति के चुनाव में अवैध रूप से बिना कारण बताए नामंकन निरस्त किए जाने के विरोध में संगठन और किसानों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। तीसरे दिन भी बाबा विजयपाल घोपला भूख हड़ताल पर आमरण अनशन पर रहे आज उनकी हालत कुछ गिरावट में रही आज तीसरे दिन संगठन कार्यसमिति की बैठक में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।

जिसमे प्रमुख रूप चुनाव अधिकारी एवम सचिव गन्ना समिति द्वारा जालसाजी, अवैध तरीके से चुनाव को दूषित किया गया और भ्रष्टाचार के तहत बिना मतदाता के डेलीगेट का नामांकन दाखिल कर निर्विरोध डेलीगेट चुन लिए गए। सभी तथ्यों के साथ एक तहरीर अपर जिलाधिकारी शहर बृजेश सिंह एवम थाना अध्यक्ष परतापुर को दी गई और शाम पांच बजे तक तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

दूसरा निर्णय थाने में फरियादी के बैठने की जगह एवम छाया की वयवस्था नही हे इसे देखते हुए किसानों ने इस पीड़ा को देखते हुए संगठन की पहल पर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने छेत्रवासियों के सहयोग से थाना परिसर में एक टीन शेड बनवाने का प्रस्ताव प्रशासन को दिया और जल्द जगह चिन्हित करने की मांग करी जिससे उचित ववस्था फरियादी बैठने में उचित महसूस कर सके। बाबा विजयपाल घोपला ने समस्या का निदान न होने तक भूख हड़ताल आमरण अनशन जारी रखने का आव्हान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...