देवव्रत त्यागी ने गले मिल एवं मिठाई खिलाकर दी ईद की बधाई
देवव्रत त्यागी ने कहा- प्यार और खुशियों का त्यौहार है ईद का त्यौहार
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। ईद उल फितर का त्यौहार प्यार भरी मीठी शीर एवं खुशियों का त्यौहार है, जिसको सभी भाईयों द्वारा एक दूसरे के गले मिलकर एवं शीर खिलाकर मनाया जाता है। यह एक ऐसा त्यौहार है जिसकी मीठी सुगंद्ध देश के कोने कोने तक फैली हुई है। देवव्रत त्यागी व उनकी टीम ने ईदगाह कंकरखेड़ा, ईदगाह किठौर, ईदगाह समरगार्डन, ईदगाह हापुड़ सहित आदि स्थानों पर पहुंचकर ईद की सभी जनमानस को बधाई दी।
यह बाते मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देवव्रत त्यागी ने शाही ईदगाह पर मुस्लिम भाईयों के साथ ईद मिलन के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि रमजान के पावन महीने के बाद मनाये जाने वाले इस पर्व से एकता, सद्भाव और भाईचारे की भावना का संचार होता है। खुशियां बांटने का यह त्योहार क्षमा और दान करने की प्रेरणा देता है।
त्यागी ने कहा कि इस दिन की अपनी विशेष महत्ता है जिस प्रकार हम एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दे रहे हैं उसी प्रकार हमें सभी को प्रण लेना चाहिए कि गले मिलकर एक दूसरे की परेशानियों को दूर करने के लिए सदैव साथ रहेंगे और देश व समाज हित में कार्य करेंगे। इसके बाद देवव्रत त्यागी ने राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद बहुजन समाज पार्टी बाबू मुनकाद अली व हाजी याकूब कुरैशी के आवास पर पहुंचकर उन्हें ईद की बधाई दी।
वहीं त्यागी ने ग्राम बढढा में पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क किया एवं आगामी 26 अप्रैल 2024 को बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में रिकार्ड तोड़ मतदान करने की अपील की।
इस दौरान मेरठ मण्डल प्रभारी सतपाल पेपला, डा० कमलसिंह राज, जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह पाल, महामंत्री जितेंद्र अलीपुर, मोहित जाटव, अनुभव त्यागी, राहुल त्यागी, कांति त्यागी, मौ० फारूक, आफताब, सलेमान खान, इस्लाम अली, सुमित शर्मा, सचिन कुमार, रोहित गुर्जर, दक्ष, अमित भड़ाना हिमाशु सबली, प्रशांत, नीरज शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।