उत्तर प्रदेश: संसद में 143 सांसदों के निलंबन को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बसपा प्रमुख ने सांसदों के निलंबन बेहद सधी हुई प्रतिक्रिया देते हुए इसे सरकार और विपक्ष दोनों के लिए ग़लत बताया और कहा कि विपक्ष विहीन संसद का होना ठीक नहीं है। इस तरह आरोप प्रत्यारोप से काम नहीं चलेगा। इसके साथ ही उन्होंने संसद की सुरक्षा में हुई सेंधमारी की घटना पर भी चिंता जताई।