शारदा रिपोर्टर मेरठ। सोमवार को दिन निकलते ही गंगानगर थाना पुलिस को स्थानीय लोगों ने एक मंदिर के निकट युवती और युवक द्वारा रंगरेलियां मनाने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की, पुलिस को देखकर युवक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना गंगानगर क्षेत्र स्थित कंठी माता मंदिर के पास मौजूद एक मकान में एक युवक और युवती रंगरेलियां मना रहे थे, स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने युवती को पकड़कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी युवक और युवती अकसर मकान में पहुंचकर रंगरेलियां मनाते है। लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले भी दोनों को पड़कर समझाया गया था, लेकिन उसके बाद भी आरोपी नहीं माने। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवती
स्कूल ड्रेस में प्रेमी से मिलने आती थी। पुलिस ने मकान से मोबाइल, स्कूल ड्रेस आदि सामान बरामद किया है और मौके से एक युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।