– रेलवे स्टेशनों और बसों के साथ ही सरकारी दफ्तरों, सिनेमाहॉल आदि में सघन चेकिंग।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट के बाद मेरठ में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। दिल्ली से बेहद करीब होने और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का हिस्सा होने के कारण मेरठ में विशेष रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
शहर के सभी प्रमुख हाईवे और चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिसकर्मी गाड़ियों को रोककर उनकी गहन जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और होटलों में डॉग स्क्वायड की टीमों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया है। बम निरोधक दस्ते भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।
मेरठ में कचहरी, कलक्ट्रेट, बेगमपुल, हापुड़ अड्डा, बच्चा पार्क, तेजगढ़ी और दिल्ली रोड जैसे प्रमुख स्थानों पर पुलिस चेकिंग कर रही है। दिल्ली से मेरठ को जोड़ने वाले हाईवे, जिसमें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे भी शामिल है, पर भी गहन जांच की जा रही है। दौराला टोल प्लाजा के पास भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अधिकारियों ने स्वयं सड़कों पर उतरकर चेकिंग अभियान का नेतृत्व किया है। विशेष रूप से बाहर से आने वाली गाड़ियों की सघनता से जांच की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पूरे जिले में 153 पॉइंट हैं। इसमें 21 ऐसे पॉइंट है जो शहर में एंट्री और एग्जिट के हैं। वहां पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जो सभी वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं।



