spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut News In Hindi: 'मौत के मांझे' के खिलाफ शुरू हुआ पुलिस...

Meerut News In Hindi: ‘मौत के मांझे’ के खिलाफ शुरू हुआ पुलिस का अभियान, मांझा बेचने वालों में मचा हड़कंप

मेरठ में चाइनीज मांझे से हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ा है। पुलिस गली-गली जाकर लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक कर रही है और दुकानदारों को चाइनीज मांझा नहीं बेचने की सख्त हिदायत दे रही है।

-

  • मचा हड़कंप, दुकानदार दुकान बंद कर भागे।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मकर सक्रांति व लोहडी आते ही पतंग आसमान में लहारने लगी है। ऐसे में दुपहिया और पैदल शहर में घूमना-फिरना अब खतरनाक हो गया है। आपकी नजर जरा सी चूकी नहीं कि आपकी जान पर बन आएगी। आप दुपहिया वाहन, साइकिल या पैदल जा रहे है तो सड़क पर दाएं-बाएं, आगे-पीछे के अलावा अब ऊपर-नीचे भी देखना शुरू कर दीजिए।

 

 

शहर की हवाओं में आपकी गर्दन काटने वाला चाइनीज मांझा उड़ रहा है। जरा सी चूक होते ही पलक झपकते ही यह मांझा आपकी गर्दन काट सकता है। पूरे शहर में मांझा हवा में लहरा रहा है। उड़ती-कटी पतंग, पेड़-तार पर उलझी पतंग से जुड़ा चाइनीज मांझा आपको लहूलुहान कर सकता है। पिछले सालों में इन त्योहार पर कई लोगों को चाइनीज मांझा घायल कर चुका है। ऐसे में सड़कों पर निकले और बच्चों बाहर जा रहे है तो सतर्क रहे।

बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए गुरुवार को पुलिस ने चाइनीज मांझे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। पुलिस ने छापेमारी कर कई दुकानदारों पर कार्रवाई की है और लोगों से अपील करते हुए कहा कि चाइनीज मांझा ना खरीदें और ना बेचें।

मेरठ में चाइनीज मांझे से हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ा है। पुलिस गली-गली जाकर लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक कर रही है और दुकानदारों को चाइनीज मांझा नहीं बेचने की सख्त हिदायत दे रही है।

थाना दिल्ली गेट के खैर नगर बाजार में थानेदार ने ऐलान करते हुए कहा कि चाइनीज मांझा पूरी तरह से प्रतिबंधित है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि, चाइनीज मांझा के इस्तेमाल, खरीद-फरोख्त या बिक्री पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts