- एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल, दूसरा भी गिरफ्तार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के ईरा गार्डन के पास चेकिंग के दौरान पुलिस की दो बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाश बिना नंबर की अपाचे बाइक पर जा रहे थे। पुलिस को देखकर बदमाशों ने बाइक मोड़कर भागने का प्रयास किया, वही पुलिस कर्मियों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि, पुलिस ने उसके साथी बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए भेजकर पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ शुरू कर दी है।
Meerut Police Encounter News: ब्रह्मपुरी में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल, साथी भी हत्थे चढ़ा
Video News || SHARDA EXPRESS
बुधवार को बदमाशों ने खत्ता रोड के रहने वाले रहीस के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली थी। गुरुवार को एक सूचना के बाद पुलिस ने ईरा गार्डन के पास घेराबंदी की। बिना नंबर की अपाचे बाइक से आ रहे समीर पुत्र अनीस व शोएब पुत्र सरताज निवासी बनियावाला ब्रह्मपुरी को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पिस्टल से पुलिस पर फायर किए।
जवाबी फायरिंग में समीर के पैर में गोली लगी ओर बाइक नीचे गिर गई। पुलिस ने समीर व शोएब को हिरासत में ले लिया। समीर को जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया, समीर कई लूट व अन्य संगीन घटनाओं में शामिल रहा है। उससे अन्य घटनाओं की जानकारी ली जा रही है।
सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि समीर बेहद शातिर बदमाश है और आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे कायम हैं।