- आगामी त्यौहार नवरात्र(दुर्गा पूजा)/ दशहरा पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेरठ परिक्षेत्र मे किये गये पुलिस प्रबन्ध।
मेरठ। दुर्गा पूजा व दशहरा पर ड्यूटी मे लगाया जाने वाला कुल पुलिस बल 4699 – कानून व्यवस्था के दृष्टिगत परिक्षेत्र के जनपदो में 07 अपर पुलिस अधीक्षक, 25 सीओ, 92 निरीक्षक, 705 उ0नि0, 1370 मु0आ0, 1645 आरक्षी, 855 हो0गार्ड/पीआरडी एवं 02 कम्पनी पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है ।
शोभायात्राओ की संख्या- 347 , जिसमे जनपद मेरठ मे 51, जनपद बुलन्दशहर मे 208, जनपद बागपत मे 36 एवं जनपद हापुड़ मे 52 शोभायात्राएं प्रस्तावित है ।
स्थापित की जाने वाली प्रतिमाओ की संख्या- 26 , जिसमे जनपद मेरठ मे 10, जनपद बुलन्दशहर मे 01, जनपद बागपत मे 12 एवं जनपद हापुड़ मे 03 प्रस्तावित है ।
परिक्षेत्र मे मेले/ रामलीला मंचन की संख्या- 102 व रावन दहन की कुल संख्या- 110 प्रस्तावित है, जिसमे जनपद मेरठ मे कुल 31 रामलीला मंचन व रावन दहन की संख्या 32 है, इसी प्रकार जनपद बुलन्दशहर में रामलीला मंचन 45 व रावन दहन 53, जनपद बागपत मे रामलीला मंचन 15 व रावन दहन 12 एंव जनपद हापुड़ मे रामलीला मंचन 11 व रावन दहन 13 स्थानो पर होना प्रस्तावित है ।
हॉटस्पॉट/ संवेदनशील स्थान- 109 जिनके सापेक्ष 24 जोन, 81 सेक्टर एवं 61 क्यूआरटी टीम लगायी गयी है।
परिक्षेत्र की सभी जनपदीय पुलिस द्वारा आयोजको/ संचालको/ पीस कमेटी/ धर्म गुरू/ शांति समिति/ संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ 123 गोष्ठियां , अन्य विभाग जैसे नगर निगम, स्वास्थय, विद्युत विभाग आदि के साथ 113 गोष्ठियां आयोजित कर ली गई हैं ।
दिनांक 22.09.2025 से प्रारम्भ हो रहे नवरात्र/दुर्गापूजा एवं दिनांक 02.10.2025 को मनाये जाने वाले दशहरा पर्व के अवसर पर कानून एवं व्यवस्था के दृष्टिगत परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों को डीआईजी रेंज मेरठ कलानिधि नैथानी द्वारा निम्नांकित दिशा-निर्देश दिए गए है:-
- रामलीला के स्थान, दुर्गा मूर्ति के स्थान/प्रतिमा विसर्जन के स्थान/जुलूस आदि के मार्गो तथा रावण पुतला दहन इत्यादि के स्थानों को अभी से दिखवा लिया जाये और यदि इनमें किसी प्रकार का कोई विवाद हो तो उसे तुरन्त सुलझा लिया जाये । अधीनस्थ कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिये जायें कि वे अपने बीट में जाकर इस प्रकार के विवाद आदि की जॉच कर लें एवं बीट सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारी मौकों पर जाकर विवाद को समय रहते हल कर लें ।
- पूजा पंडाल, जागरण पंडाल, प्रतिमा विजर्सन तथा अन्य कार्यक्रमों में विद्युतजनित दुर्घटना के दृष्टिगत पूर्व से ही अयोजकों, विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा अग्निशमन विभाग के साथ समन्वय/ संवाद स्थापित कर भौतिक निरीक्षण करते हुये आवश्यक सुरक्षा प्रबन्ध कर लिया जाये ।
- दुर्गापूजा पण्डाल व रामलीला मंच की स्थापना की अनुमति प्रदान करते समय इस बात का ध्यान रखा जाये कि सार्वजनिक आवागमन प्रभावित न हो ।
- मूर्तियों की स्थापना पारम्परिक एवं खाली स्थान पर की जाये, उनका आकार यथासम्भव छोटा रखा जाय तथा मैदान की क्षमता से अधिक लोग न रहे ।
- समस्त जनपदों में नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा तथा रामलीला मंचन के दौरान विगत पाँच वर्ष के विवादों/पंजीकृत अभियोगों को सूचीबद्ध करते हुये अद्यतन स्थिति की जानकारी कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके ।
- जनपद के संवेदनशील स्थलों जुलूस के मार्गों तथा विभिन्न धार्मिक स्थलों के आस-पास वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपने नेतृत्व में अधिक से अधिक पुलिस/पीएसी बल के साथ नियमित प्रभावी फ्लैगमार्च किया जाये ।
- दुर्गापूजा/दशहरा के दृष्टिगत वाहनों की पार्किग/ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट/होल्डिंग एरिया आदि चिन्हित कर समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जाये, ताकि निर्बाध यातायात सुनिश्चित किया जा सके और जाम आदि की समस्या न उत्पन्न होने पाये। डायवर्जन प्वाइंट एवं भीड़ को नियंत्रित करने हेतु मोबाइल बैरियर की व्यवस्था की जाये ।
- रावण दहन के दौरान अग्निशमन व्यवस्था का पर्याप्त प्रबन्ध किया जाये । प्रायः रावण पुतला दहन के दौरान भीड़ का जत्था पुतले की तरफ जाने का प्रयास करता है। सुरक्षा के दृष्टिगत पूर्व से ही पुतला दहन स्थल की बैरिकेटिंग करा ली जाये ।
- दशहरा पर रावण पुतला दहन स्थल की क्षमता से अधिक भीड़ आ जाती है। इस हेतु योजनाबद्ध रूप से पुलिस/पीएसी, होमगाड्र्स, अग्निशमन तथा यातायात पुलिस की डियूटियों लगायी जाये। समस्त महत्वपूर्ण स्थलों पर राजपत्रित अधिकारी तथा मजिस्ट्रेट की डियूटी अवश्य लगायी जाये।
- मूर्ति विसर्जन के स्थल पर चेतावनी के बोर्ड लगवाने एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये । ऐसे मूर्ति विसर्जन के स्थानों पर बाढ़ राहत पीएसी के अतिरिक्त आवश्यकतानुसार स्थानीय गोताखोरों की सहायता भी ली जाये ।
- मिशन शक्ति अभियान के तहत समस्त थानो की एन्टी रोमियो टीम द्वारा महिलाओ की सुरक्षा हेतु रामलीला मंचन/ मेलो, बाजारो व भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाया जाये ।
- कलस्टर व्यवस्था कर थाना चौकी के फोर्स को हेलमेट एवं बॉडी प्रोटेक्टर से लैस रखा जाए ।
- आवश्यकतानुसार सांप्रदायिक हॉटस्पाट पर स्टैटिक मजिस्ट्रैट और पुलिस पिकेट तैनात किये जाए ।
- सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों और भीड-भाड वाले स्थानो का सीसीटीवी कैमरो द्वारा कवरेज सुनिश्चित किया जाए एवं ड्रोन कैमरो के माध्यम से भी मिश्रित एवं संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की जाये ।
- आकस्मिक घटनाओ के दृष्टिगत उनसे निपटने के लिए स्थानिय परिस्थियो को ध्यान मे रखते हुए कार्ययोजना तैयार कर ली जाये ।
- सोशल मीडिया एवं अन्य संचार माध्यमो पर निकटता से सतर्क दृष्टि रखी जाये ताकि किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक/ अफवाह फैलने पर प्रभावी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें, सभी जनपद अपने सोशल मीडिया सेल को इस सम्बन्ध में सतर्क करते हुए समुचित ब्रीफिंग कर लें ।



