Monday, April 21, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशअतीक से कब्जामुक्त जमीन पर बनेंगे पीएम आवास

अतीक से कब्जामुक्त जमीन पर बनेंगे पीएम आवास

  • महिला संरक्षण गृह बनाने की भी योजना, पीडीए ने मांगी जमीन
  • सीएम योगी ने प्रयागराज दौरे में अधिकारियों को निर्देश दिया था।

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद की सरकार में निहित की गई 50 करोड़ की जमीन पर जल्द ही महिला संरक्षण गृह और गरीबों के लिए आशियाना बनकर तैयार होगा।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने इसके लिए पुलिस कमिश्नर प्रयागराज तरुण गाबा और डीएम नवनीत सिंह चहल को पत्र लिखकर माफिया अतीक अहमद की गैंगस्टर एक्ट में कुर्क और हाल में ही राज्य सरकार में निहित की गई जमीन को मुहैया कराने की मांग की है। इसी जमीन पर महिला संरक्षण गृह और पीएम आवास योजना शहरी के लिए उपलब्ध कराने की पत्र में मांग की गई है।

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 20 जुलाई को अपने प्रयागराज दौरे में अधिकारियों को निर्देश दिया था। उन्होंने कहा था कि माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर महिला संरक्षण गृह व गरीबों के लिए आवास बनाए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू करें। सीएम योगी के इस निर्देश के बाद पीडीए ने जमीन मुहैया कराने की मांग की है।

इससे पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आशियाना बनाया है। यूपी ही नहीं बल्कि देश का यह किसी माफिया से खाली कराई गई जमीन पर प्रयागराज में बना पहला प्रोजेक्ट है। लूकरगंज में 1731 वर्ग मीटर जमीन पर गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनाए गए हैं, जो गरीबों को आवंटित कर दिए गए हैं और लोग उनमें रह भी रहे हैं। इसी तर्ज पर अब माफिया अतीक अहमद की राज्य सरकार में निहित हुई करीब 20 बीघे जमीन पर गरीबों के आवास और महिला संरक्षण गृह बनेगा. प्रयागराज विकास प्राधिकरण को जमीन हैंडोवर होने पर डीपीआर तैयार होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments