spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, January 11, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeDelhi Newsकिसी को भी बख्शा नहीं जाएगा... पीएम मोदी का दिल्ली ब्लास्ट पर...

किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा… पीएम मोदी का दिल्ली ब्लास्ट पर बड़ा बयान

-

एजेंसी, नई दिल्ली: दिल्ली धमाके पर भूटान में पीएम मोदी ने बयान दिया कि दिल्ली में हुई घटना भयावह है। इसके पीछे के षड्यंत्र कारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि मैं कल रातभर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ संपर्क में था। जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे।

दिल्ली के लालकिले के पास हुए धमाके में जांच एजेंसियों को फिदायीन हमले का शक है। इसके तार फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ रहे हैं। इसमें 12 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली पुलिस ने आतंकी साजिश एंगल से जांच शुरू कर दी है। वहीं जिस कार में धमाका हुआ है, उसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। कार में एक संदिग्ध दिख रहा है, सूत्रों के मुताबिक- कार खरीदने वाला आमिर आरोपी उमर का भाई है। दिल्ली धमाके पर पीएम मोदी ने शोक जताया है। वहीं गृहमंत्री इस पर MHA की बैठक बुलाई है। वहीं फरीदाबाद से सोमवार को गिरफ्तार डॉ शाहीना को लेकर बड़ा खुलासा है। डॉ शाहीना आतंकी संगठन जैश की महिला विंग की प्रमुख है। भारत में भर्ती की जिम्मेदारी मिली थी। जैश ने भारत में रिक्रूटमेंट तैयार करने का जिम्मा सौंपा था। पाकिस्तान स्थित जमात उल मोमीनात जैश की महिला विंग है, जिसकी भारत में कमान डॉक्टर शाहीना को सौंपी गई है। सादिया अजहर मसूद की बहन है, जो पाकिस्तान में जैश की महिला विंग की हेड है। सादिया अजहर का पति यूसुफ अजहर कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड था।

दिल्ली धमाके के अब तक के 5 सबसे ताजा अपडेट- 

दिल्ली धमाके के तार फरीदाबाद से मिले विस्फोटक और गिरफ्तार हुए 7 लोगों से जुड़े।

दिल्ली धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में अमित शाह कर रहे धमाके को लेकर बड़ी बैठक।

राजनाथ सिंह ने कहा कि धमाके के जिम्मेदार लोगों को नहीं बख्शेंगे।

लालकिला 3 दिनों के लिए किया गया बंद।

Related articles

1 COMMENT

  1. अगर पाकिस्तान कनेक्शन स्पष्ट होता है तो पाकिस्तान को भी इस बार स्पष्ट ही सबक सिखा देना जरूरी होगा ,जो लोग इस घटना से जुड़े हैं उनके लिए सजा विशेष होनी चाहिए ।
    जिससे भविष्य में कोई इस तरह की वारदात में शामिल होना तो दूर सपने में भी ऐसी वारदात के विषय में न सोचे ।
    कानून का लचीलापन देश विरोधी ताकतो के लिए बिल्कुल नही होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts