Home Delhi News स्टार्टअप महाकुंभ 2024 में PM मोदी का संबोधन, कही यह बड़ी बात,...

स्टार्टअप महाकुंभ 2024 में PM मोदी का संबोधन, कही यह बड़ी बात, पढ़िए पूरी खबर

0

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को भारत मंडपम में ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ में शामिल हुए और ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया। संबोधन में PM मोदी ने कहा कि “अब हम AI तकनीक से जुड़े एक नए युग में हैं।”

स्टार्टअप महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “.. 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रहा है, ऐसे समय में स्टार्ट अप महाकुंभ का कई महत्व है। बीते दशकों में भारत ने IT और सोफ्टवेयर सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है। अब हम भारत में इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर का ट्रेंड लगातार बढ़ता हुआ देख रहे हैं… “

पीएम ने कहा, “देश ने स्टार्ट अप इंडिया अभियान के तहत इनोवेटिव आइडिया को एक प्लेटफॉर्म दिया, उन्हें फंडिंग के सोर्स से कनेक्ट किया… इससे आज पूरा देश गर्व से कह सकता है कि हमारा स्टार्ट अप इकोसिस्टम सिर्फ बड़े मेट्रो शहर तक सीमित नहीं है… भारत की स्टार्ट अप क्रांति का नेतृत्व देश के छोटे शहरों के युवा कर रहे हैं…

पीएम मोदी ने कहा, “हर क्षेत्र में नौजवान आइडिया लेकर आते हैं… कम से कम रिक्वायरमेंट के साथ वे काम करते हैं और इसी ने इसकी ताकत बढ़ाई है… और यही सपने हैं, यही शक्ति है… इसलिए लोग कहते हैं, मैं इसे नष्ट करूंगा…”

पीएम कहा, “अब हम AI तकनीक से जुड़े एक नए युग में हैं… मैं AI की काफी मदद लेता हूं, जब चुनावी अभियान में भाषा की बाधा आती है तो मैं AI का सहारा लेकर हर भाषा में लोगों तक अपनी बात पहुंचाता हूं…”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here