-
Modi-Biden: पीएम मोदी ने ट्विटर पर गिफ्ट की तस्वीर साझा की और लिखा, ‘भविष्य एआई का है
-
राष्ट्रपति बाइडन ने पीएम मोदी को गिफ्ट की खास टी-शर्ट,
-
लिखी है प्रधानमंत्री के ‘मन’ की यह बात
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर पर गिफ्ट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘भविष्य एआई का है, चाहे वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो या अमेरिका-भारत!’ प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि जब हम एक साथ मिलकर काम करते हैं तो हमारे राष्ट्र मजबूत होते हैं। साथ ही पूरी दुनिया को फायदा पहुंचता है।
AI is the future, be it Artificial Intelligence or America-India! Our nations are stronger together, our planet is better when we work in collaboration. pic.twitter.com/wTEPJ5mcbo
— Narendra Modi (@narendramodi) June 23, 2023
दरअसल बता दें भारतीय-अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक में राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक विशेष टी-शर्ट गिफ्ट की, जिस पर लिखा है- The Future is AI यानी ‘एआई भविष्य है’। साथ ही इसके नीचे अंग्रेजी में अमेरिका और इंडिया लिखा है। जब राष्ट्रपति बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टी-शर्ट गिफ्ट की, उस समय माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, एप्पल के सीईओ टिम कुक और विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई अन्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित थी। सभी ने तालियां बजाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन किया।
#WATCH | US President Joe Biden gifted a special T-Shirt to PM Narendra Modi with the PM's quote on AI.
"In the past few years, there have been many advances in AI- Artificial Intelligence. At the same time, there has been even more momentous development in another AI-… pic.twitter.com/rx97EHZnMj
— ANI (@ANI) June 23, 2023