पीएम मोदी एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे ग्रीस
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर ग्रीस पहुंचे।
दरअसल आपको बता दें कि इस दौरान ग्रीक के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने एथेंस पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
पीएम मोदी की एक दिवसीय ग्रीस यात्रा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि प्रधानमंत्री अज्ञात सैनिक के मकबरे पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे ग्रीस के राष्ट्रपति से मिलेंगे, ग्रीक प्रधानमंत्री से बातचीत करेंगे और दोनों पक्षों के बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करेंगे। प्रस्थान करने से पहले, प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे जो चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद उनका स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।
On PM Modi's one-day Greece visit, MEA spox Arindam Bagchi says, "The PM will lay a wreath at the Tomb of the Unknown Soldier. Thereafter, he will meet the President of Greece, hold talks with the Greek PM and meet with business leaders of both sides. Before departing, the PM… pic.twitter.com/JKLJThPFmO
— ANI (@ANI) August 25, 2023