Thursday, April 24, 2025
HomeSports Newsखिलाड़ियों ने आतंकी हमले को बताया कायराना

खिलाड़ियों ने आतंकी हमले को बताया कायराना


एजेंसी, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक स्टोरी शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने निर्दोष लोगों पर हुए इस घृणित हमले की निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई। वहीं उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा का भी इस हिंसक हमले पर रिएक्शन आया।

कोहली ने पहलगाम हमले को लेकर इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की. कोहली ने लिखा पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए इस जघन्य हमले से बहुत दुखी हूं। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। जिन लोगों ने इस हमले में अपनी जान गंवाई हैं, उनके परिवारों को शांति और ताकत मिले, और इस क्रूर हमले के लिए न्याय जरूर मिलेगा। अनुष्का ने लिखा कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए इस कायराना आतंकी हमले से दिल बहुत दुखी है।

पीड़ितों के परिवारों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं। ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा और पीवी सिंधु सहित खेल जगत ने पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए इसकी कड़ी निंदा की। लंदन ओलंपिक की कांस्य विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने लिखा पहलगाम आतंकी हमला उन खतरों की दिल दहला देने वाली याद दिलाता है, जिनका हम सामना कर रहे हैं। मेरी प्रार्थनाएं उन आत्माओं और उनके परिवारों के साथ हैं जिन्हें हमने खो दिया।

डर फैलाने वाले जान लें कि भारत एकजुट है, और न्याय होगा। इससे कई अन्य क्रिकेटर्स भी इस आतंकी हमले पर आहत दिखे। शुभमन गिल, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, आकाश चोपड़ा, मनोज तिवारी, युवराज सिंह, ईशांत शर्मा,इरफान पठान, सुरेश रैना जैसे क्रिकेटरों ने इस हमले की निंदा की।

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि जो लोग इस हमले के पीछे हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments