- दिन दहाड़े चोरों ने न तो आम जनता को छोड़ा और न ही मीडियाकर्मियों को।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। योगी सरकार में भले ही प्रदेश में काफी हद तक क्राईम कंटोल किया जा चुका हो, लेकिन चोर अपनी चोरी करने की हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। और यह चोरी भी कोई रात के अंधेरे में नहीं की गई है।
दिन दहाड़े चोरों ने ना तो आम जनता को छोड़ा और ना ही मीडियाकर्मियों को। हम बात कर रहे है भाजपा द्वारा सोमवार को गढ़ रोड़ से निकाले गए रोड़ शो की। सोमवार को मेरठ हापुड़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अरूण गोविल के समर्थन में भाजपा कार्यकतार्ओं ने रोड़ शो निकाला। जिसमें बहुचर्चित टीवी सीरियल में माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया और लक्षमण् बने सुनील लहरी ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट मांगे। लेकिन इस दौरान कुछ चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर ना केवल भाजपा कार्यकतार्ओं के बल्कि मीडियाकर्मियों के मोबाईल फोन और पर्स पर हाथ साफ कर दिया।
एक दो नहीं दर्जनों लोगों के पर्स और मोबाईल चोरी होने से रोड़ शो के दौरान हड़कंप मच गया। जिसके बाद जिन लोगों के मोबाईल और पर्स चोरी हुए थे। वह नौचंदी थाने पहुंचे और लिखित रूप में शिकायत दर्ज करते हुए चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं, रोड़ शो के दौरान चोरी करने वालें चोरों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है।