Home Health news गठिया और पुराने दर्द में कारगर है फिजियोथेरेपी: डा. सबिता कुमारी

गठिया और पुराने दर्द में कारगर है फिजियोथेरेपी: डा. सबिता कुमारी

0

मेरठ। डाक्टर्स डे पर आदित्य फिजियोथेरेपी क्लीनिक सिटी सैन्टर, बच्चा पार्क की संचालिका डॉ० सबिता कुमारी द्वारा जानकारी दी गयी।

उन्होंने बताया कि फिजियोथेरेपी किसी व्यक्ति की चोट, बीमारी या विकलांगता से प्रभावित होने पर उसकी हरकते और कार्यक्षमता बहाल करने में मदद करती है। यह भविष्य में चोट या बीमारी के जोखिम को कम करने में भी मदद कर सकती है।

एक फीजियोथेरेपिस्ट या फिजिकल थेरेपिस्ट मरीजों के साथ काम करता है ताकि उन्हें दर्द, संतुलन, गतिशीलता और मोटर फंक्शन को प्रबंधित करने में मदद मिल सकें। आपको कार दुर्घटना के बाद, सर्जरी के बाद या पीठ के निचले हिस्से में दर्द को ठीक करने के लिए किसी फिजियोथेरेपिस्ट के पास भेजा जा सकता है।

फिजियोथेरेपी व्यक्तियों को गठियां, फाइब्रोमायल्जिया पुराने दर्द और श्वसन संबंधी विकारों जैसी पुरानी स्थितियों का प्रबंधन करने में मदद कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here