फोटो परिचय- लोगों के घरों के सामने गलियों में जलभराव और नारेबाजी करते लोग।
नगर पालिका ने मूंदी आंखें, लोगों ने नारेबाजी कर जताया गुस्सा।
शारदा न्यूज, संवाददाता |
सरधना। नगर के मोहल्ला भाटवाड़ा व कुम्हारान के लोग लंबे समय से घरों के सामने गलियों में हो रहे जलभराव की समस्या से परेशान हैं। इसके चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि यह समस्या पिछले 3 वर्षों से चली आ रही है। नगर पालिका में लगातार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
वार्ड के सभासद मुकेश कुमार का भी कहना है कि वह भी इस संबंध में नगर पालिका प्रशासन को इस समस्या से लगातार अवगत करा रहे हैं, समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। नगर पालिका प्रशासन से नाराज मोहल्ले के लोगों ने जमकर नारेबाजी की और अपने गुस्से का इजहार किया।
नारेबाजी करने वालों में नूर अहमद, भूरा, अमीरुद्दीन, जगमोहन, वकील, जगबीर, विजय, सुभाष, फेरू, श्रीमती फुल मेहंदी, श्रीमती अमरेश, ओमवीरी, सितारी, नवाबुद्दीन, इजहार आदि शामिल रहे।