शारदा रिपोर्टर मेरठ। बसपा प्रत्याशी देवव्रत कुमार त्यागी ने कहा है कि सपा, कांग्रेस के साथ ही भाजपा विभाग विभाजन की उस राजनीति को बढ़ावा दे रही है। जिसे जनता ने नकार दिया है। लगभग 30 किमी दूरी तक वाहनों के काफिले के साथ रोड शो के दौरान उन्होंने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल दलित विरोधी तो हैं ही बाकी वर्गों को भी निशाना बना रहे हैं। जबकि बसपा सर्व समाज को साथ लेकर विकास और समृद्धि के साथ सदभाव की डगर पर चल रही है। यही वजह है कि विपक्षी दलों की सभाओं में भीड़ समर्पित लोगों की भीड़ नज़राद है नदारद है। टिकट वितरण में पक्षपात और थोपा गया प्रत्याशी इसके कारण हैं। समाज का हर वर्ग बसपा का साथ देने को आतुर है भाजपा केवल पूंजी पत्तियों का खजाना भरने का काम कर रही है। सपा और कांग्रेस विभाजन की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के साथ दलित समाज हो या अन्य वर्ग सबकी भागेदारी ने कल बसपा सुप्रीमो बहन मायावती की सभा में उमड़कर साबित कर दिया है कि कल हवा किस तरह बह रही है।
धुआंधार प्रचार के जरिए व्यवस्था प्रत्याशी ने आज। अपराह्न 11:00 बजे के बाद नौगजा पीर मदरसे से रोड शो की शुरुआत की। रोड शो जाहिदपुर हुमायूं नगर, समर गार्डन, नूर नगर ऑडियंस सिनेमा मेट्रो प्लाजा ईदगाह चौराहा होता हुआ जली कोठी पहुंचा। यहां से खैर नगर , इंदिरा चौक, शाहपीर गेट ,ओडियन सिनेमा, हापुड़ अड्डा, शंभू दास गेट करीमनगर, जाकिर कॉलोनी, आरटीओ मोड आवास विकास से होते हुए शेर गढ़ी पहुंचा। कुटी चौराहे पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रोड शो का समापन किया गया।