spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, November 2, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutलोगों को पड़ रहे पीने के पानी के लाले, वाटर कूलरों पर...

लोगों को पड़ रहे पीने के पानी के लाले, वाटर कूलरों पर लटके हुए हैं ताले

-


शारदा रिपोर्टर मेरठ। इस भीषण गर्मी में राहगीरों को जनपद में लगे अधिकांश वाटर कूलर खराब होने के कारण पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पहले हैंडपंपों से पानी गायब हुआ और अब वाटर कूलर का पानी भी सूखता नजर आ रहा है। लेकिन इन सब बातों को जानते हुए भी संबंधित विभाग के अफसर अनजान बने बैठे हैं। पानी की परेशानी को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार सभासदों और विभाग के अधिकारीयों को प्रार्थना पत्र देकर वाटर कूलर सही कराने की मांग की। लेकिन इन वाटर कूलर पर ध्यान देने वाला कोई नहीं। जिसके चलते लोगों में संबंधित विभाग के अधिकारीयों के खिलाफ रोष है।

 

 

दरअसल, राहगीरों को पीने के पानी के लिए शहर के अधिकांश इलाकों में करीब वाटर कूलर लगाए गए हैं। जिनमें अधिकांश दयनीय स्थिति में हैं और खराब पड़े हैं और जिन वाटर कूलर में पानी आता है, उन पर ताले लटके हुए हैं। जो एक शोपीस की तरह केवल लगे हुए हैं।

जिसके चलते लोगों को इस भीषण गर्मी में भी प्यासा ही रहना पड़ रहा है। लेकिन सबकुछ जानते हुए भी संबंधित विभाग वाटर के अधिकारी अनजान है और इन वाटर कूलर को ठीक कराने की जरूरत भी नहीं समझी जा रही। वहीं, अगर बात कैंटोनमेंट की करें तो कैंट में शुद्ध पानी की व्यवस्था के लिए 21 वाटर एटीएम संचालित किए गए थे।

इनमें शुरू में तो एक रुपये के सिक्के डालकर एक लीटर आरओ का पानी मिल जाता था। एक साल तक को इनका संचालन सही तरीके से हुआ, इसके बाद ये बेकार हो गए। अब गर्मी के दिन आने वाले हैं बावजूद इसके, वाटर एटीएम काफी समय से खराब है। कैंट की सड़कों और मोहल्लों में वाटर एटीएम महज शोपीस बने हुए हैं, उसमें पानी की एक बूंद तक नहीं है।

 

कैंट में 21 वाटर एटीएम

कैंट क्षेत्र में कुल 21 वाटर एटीएम संचालित किए गए थे। इनमें एक वॉटर एटीएम की कीमत 4 लाख 38 हजार रुपए है। इसके डेकोरेशन में एक लाख रुपये खर्च हुए थे। 21 एटीएम लगाने में एक करोड़ 10 लाख रुपये का खर्च हुआ था। इतना खर्च करने के बाद भी दो साल भी सही से वाटर एटीएम नहीं चला। मेरठ कैंट स्मार्ट कैंट के स्लोगन आपको मेरठ छावनी में लिखे मिल जाएंगे, लेकिन हकीकत बिल्कुल अलग है। यहां जनता की प्यास बुझाने के लिए लगाए गए वाटर एटीएम खुद ही पानी को मोहताज हैं। 21 स्थानों पर लगे वाटर एटीएम में एक बूंद भी पानी नहीं है।

एक साल ही चल पाए वाटर एटीएम

तकरीबन एक करोड़ रुपए खर्च करके 21 वाटर एटीएम दो साल भी नहीं चल सके। एक साल तक तो वाटर एटीएम सही चले, इसके बाद ये बेकार हो गए। अब हालत यह है कि यह वाटर एटीएम किसी काम के नहीं है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts