शारदा रिपोर्टर मेरठ। पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और परिवार के तीन लोगों के पासपोर्ट निरस्तीकरण की फाइल पुलिस ने तैयार कर भेजी है। हाल में याकूब के बेटे फिरोज ने दुबई जाने का प्रयास किया था, जबकि जमानत की शर्तों के अनुसार उसे बिना कोर्ट अनुमति के देश छोड़ने की इजाजत नहीं है।
फिरोज का रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी है, जिसके चलते उसे दिल्ली हवाई अड्डे पर रोका गया और मेरठ पुलिस को सूचना दी गई थी। फिरोज के पासपोर्ट रिन्यूअल पर हाल में लगाई एक रिपोर्ट को लेकर भी एसएसपी ने जांच का आदेश दिया है। एसपी सिटी को जांच देकर रिपोर्ट मांगी गई है। ऐसे में तय है कि रिपोर्ट लगाने वाले दरोगा के खिलाफ भी कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।
पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के बेटे इमरान की अल फहीम मीटेक्स फैक्ट्री पर 31 मार्च 2022 को छह विभागों की टीम ने छापा मारा था। यहां अनियमितता मिली थी।