India Operation Sindoor Air Strike Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। उसने बौखलाहट में एलओसी पर बुधवार और गुरुवार की रात फिर से सीजफायर तोड़ा।
बॉर्डर के पास गिरा पाकिस्तानी रॉकेट: अमृतसर में पाकिस्तान का रॉकेट आकर गिरा। बॉर्डर के पास गिरे रॉकेट को सेना ने कब्जे में लिया। पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखला गया है। वह लगातार सीजफायर तोड़ रहा है।
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान दहशत में है। प्रधानमंत्री शहबाज ने भारत को जवाब देने की धमकी दी है। ऑपरेशन के दौरान पाक के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसमें कई आतंकियों की मौत हुई। अब गुरुवार को भारत की केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। केंद्र की बुलाई गई सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत सभी पार्टीयों के नेता बैठक में शामिल हुए।
सर्वदलीय बैठक खत्म, राहुल गांधी ने कहा – ‘हम सरकार के साथ’
सर्वदलीय बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम सभी सरकार के साथ हैं। उन्होंने कहा, जो जानकारी दी गई है वह सार्वजनिक तौर पर नहीं बता सकते हैं।
पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ बोलते हुए कहा है कि उसके 31 लोग मारे गए हैं और 57 घायल हुए हैं, जबकि यह संख्या काफी ज्यादा है। चीन और यूक्रेन समेत कई देशों ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर चिंता जाहिर करते हुए दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है, लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने एलओसी पर लगातार कई बार सीजफायर तोड़ा है।
पाकिस्तान आतंकवाद की वजह से पहले ही बदनाम था और अब उसने खुद ही इस पर मुहर लगा दी है। पाकिस्तानी सेना के कई अधिकारी ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के जनाजे में पहुंचे। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। पाक सेना ने इसके बाद खुद को दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है। अहम बात यह भी है कि वह बलूच विद्रोहियों की वजह से भी मुश्किल में है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सेना के 7 जवानों को मार गिराया है।