मेरठ। बुधवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर सदर दाल मंडी स्थित सिंघल आटा चक्की के संचालक, दाल मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष और मंडी समिति के सचिव को नोटिस भेजा गया है। मंगलवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट सदर व पूर्ति विभाग के अधिकारियों को छापेमारी के दौरान यहां 140 बोरी आटा मिला था। आरोप है कि यह आटा सरकारी राशन के गेहूं से तैयार किया गया है। इसी को लेकर विभाग ने कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है जिलाधिकारी को शिकायत मिली थी कि सदर दाल मंडी स्थित सिंघल आटा चक्की पर राशन का गेहूं पहुंचता है। डीएम के निर्देश पर मंगलवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट सदर की अगुवाई में पूर्ति विभाग की टीम पहुंची तो चक्की बंद मिली। टीम ने चक्की व गोदाम को सील करने की कोशिश की तो दाल मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आटा चक्की मालिक लोकेश सिंघल के यहां किसी की मौत हो गई, ऐसे में कार्रवाई उचित नहीं है। बाद में संयुक्त व्यापार संघ के महामंत्री दलजीत सिंह ने लोकेश सिंघल के घर से चाबी मंगवाकर चक्की व गोदाम खुलवा दिया। टीम ने जांच की तो वहां 140 बोरी आटा मिला। जिला पूर्ति अधिकारी के अनुसार उस आटे के लिए गेहूं कहां से खरीदा गया, उसका प्रमाण नहीं दिखाया गया। व्यापार मंडल ने कार्रवाई का विरोध किया था, इसलिए व्यापार मंडल और मंडी समिति भी स्पष्ट करे कि गेहूं कहां से आया। चक्की संचालक को खरीद का पूरा प्रमाण दिखाना होगा।