Saturday, August 16, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशपीएसी जवान की गोली लगने से संदिग्ध हालात में मौत, टॉवर पर...

पीएसी जवान की गोली लगने से संदिग्ध हालात में मौत, टॉवर पर ड्यूटी के दौरान लगी तीन गोलियां

सीतापुर। पीएसी के केंद्रीय रिजर्व भंडार गृह (सीआर) में ड्यूटी कर रहे पीएसी सिपाही की गोलियां लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार सुबह अचानक हुई इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे को सकते में डाल दिया। बताया जा रहा है कि जवान की मौत इंसास रायफल से एक साथ चली तीन गोलियों से हुई। हालांकि, यह हादसा था या आत्महत्या, इस पर अभी संशय बना हुआ है। पुलिस और पीएसी के अधिकारी इसे आत्महत्या बता रहे है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक सिपाही हिमांशु पुत्र शिवराज सिंह मूल रूप से जनपद अमरोहा के ग्राम ईश्वरदेव का रहने वाला था। वह 2021 बैच का जवान था और वर्तमान में मुरादाबाद की 24वीं बटालियन पीएसी की जी दल में तैनात था। सीतापुर के केंद्रीय रिजर्व भंडार गृह में दो माह की ड्यूटी के लिए उसे भेजा गया था। आरक्षी के कान में मोबाइल से बात करने वाला एक इयरबड्स भी लगा हुआ मिला है।

शनिवार की सुबह हिमांशु अपनी निर्धारित ड्यूटी के तहत टावर पर तैनात था। इसी दौरान अचानक उसकी इंसास रायफल से फायरिंग हो गई और एक साथ तीन गोलियां चल गईं। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। साथी जवानों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल और पीएसी के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हर एंगल से मौत की परिस्थितियों को खंगाला जा रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिमांशु की अचानक हुई मौत से परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है। वहीं विभागीय साथियों में भी गम का माहौल है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मामले की पूरी जांच कराई जाएगी और वास्तविक कारण सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना न केवल रहस्यमयी है बल्कि सुरक्षाबलों के भीतर जवानों की मानसिक स्थिति और ड्यूटी के दबाव पर भी कई सवाल खड़े कर रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments