Home उत्तर प्रदेश Meerut एनडीए की आंधी के आगे विपक्ष की निकली हवा: जयंत चौधरी

एनडीए की आंधी के आगे विपक्ष की निकली हवा: जयंत चौधरी

0
मवाना की जनसभा में बोले चौ. जयंत

– बिजनौर प्रत्याशी के समर्थन में मवाना की जनसभा में बोले चौ. जयंत


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। लोकसभा चुनावों के प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मवाना के तहसील रोड़ स्थित रामलीला मैदान में राष्ट्रीय लोकदल भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी चंदन चौहान के पक्ष में विशाल चुनावी जनसभा को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने संबोधित किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा की पश्चिम में इस बार एनडीए गठबंधन की लहर चल रही है। एनडीए गठबंधन की आंधी के आगे विपक्ष की हवा निकल चुकी है। उन्होंने कहा की चौधरी चरण सिंह जी का इस क्षेत्र से बहुत लगाव रहा है, उन्होंने अपने राजनैतिक करियर की शुरूआत इस क्षेत्र से की थी। यहां की जनता ने यह ठान लिया है कि यहां से चंदन चौहान को लोकसभा भेजना है। उन्होंने मवाना के विष्णु शरण दुबलिश के बारे में भी कहा की विष्णु शरण दुबलिश चौधरी साहब के बहुत करीब रहे।

उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी से बिजनौर आगे बढ़ेगा। एनडीए सरकार में हुए विकास कार्य सबको नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हस्तिनापुर को रेल लाइन से जोड़ने का काम भी चुनाव बाद शुरू होगा। इस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में बढ़ावा देने का काम एनडीए सरकार करेगी। क्योंकि बिजनौर से हस्तिनापुर तक महाभारतकालीन इतिहास जुड़ा हुआ है।

जनसभा को राज्यमंत्री दिनेश खटीक, पूर्व राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम, सुनील भराला, प्रत्याशी चंदन चौहान, राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ ने भी संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here